जालंधर- बीती देर रात दमोरिया पुल के नीचे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार बिजली के खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक की हालत नाजुक होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक युवक की पहचान जितेंद्र जीत सिंह उर्फ दारा निवासी अमन नगर के रूप में हुई है, जितेंद्र जीत सिंह का इकलोता बेटा है और वह ट्रांसपोर्ट में ड्राइविंग का काम करता था। घटनास्थल पर पहुंचे समाज सेवक और भाजपा नेता मनीष राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका घर घटनास्थल के बिल्कुल सामने है, जब यह खाना खा रहे थे तो बाहर से जबरदस्त एक्सीडेंट होने की आवाज आई और वह तुरंत बाहर निकल कर देखा तो स्विफ्ट कार खंबे से टकराई हुई थी कार के अंदर दो युवक फंसे हुए थे उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेज दिया। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान जितेंद्रजीत सिंह दारा की बीती देर रात मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट होने के काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची इसी दौरान एक्सीडेंट वाली जगह से एक थाना प्रभारी की भी गाड़ी गुजरती हुई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।लेकिन पुलिस ने इस एक्सीडेंट को अनदेखा कर दिया।
Jalandhar News






































