जालंधर(विनोद बिंटा)-हल्का बेस्ट में पढ़ते डिवीजन नंबर पांच के एस.एच.ओ रविंद्र कुमार ने अपने पुलिस प्रशासन सहित उन वालंटियर का धन्यवाद किया जिन्होंने कर्फ्यू के चलते lockdown के दिनों में पुलिस प्रशासन के साथ नाकाबंदी दौरान अपनी सेवाएं दी और कहां कि भविष्य में जब कभी भी आप सब लैंथियस की जरूरत पड़ेगी तो हम आपकी सेवाएं फिर से लेंगे और अगर आपको हमारी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो हम भी आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर 32 वालंटियर मौजूद थे।
Jalandhar News






































