नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली के एक बार में हुए जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी मनु शर्मा को आज तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। 14 साल की कैद के बाद उसे मंगलवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सजा समीक्षा बोर्ड की सिफारिश के बाद उनकी रिहाई की अनुमति दी। उपराज्यपाल ने शर्मा सहित 18 अन्य कैदियों को समय से पहले रिहाई वाले आदेश को मंजूरी दे दी थी। सोमवार को सेंटेंस रिव्यू बोर्ड की मीटिंग हुई थी, जिसमें 22 कैदियों के नाम पर मोहर लगी थी। अंतिम फैसला उपराज्यपाल पर छोड़ दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनु को अच्छे चाल-चलन के कारण आजीवन कारावास की सजा पूरी होने से पहले ही रिहा करने का फैसला किया गया। आप को बता दें कि वारदात वाली रात मनु शर्मा लिकर सर्व कर रहीं जेसिका के पास आया था। रात 2 बजे उसने ड्रिंक्स देने को कहा था, लेकिन तब तक पब का काउंटर बंद हो गया था। शराब देने से इंकार करने पर मनु शर्मा ने तैश में आकर जेसिका लाल पर करीब से गोली चला दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। मनु शर्मा हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा का बेटा है.। ऐसा कहा जाता है कि जेसिका लाल ने घर का खर्च चलाने के लिए मॉडलिंग करनी शुरू की थी, वो पार्ट टाइम के तौर पर दिल्ली के एक पब में काम करती थीं, जहां उसकी हत्या की गई। 2018 में जेसिका लाल की छोटी बहन सबरीना लाल ने कहा था कि उसने मनु शर्मा को माफ कर दिया है और अगर उसे मुक्त कर दिया गया तो कोई आपत्ति नहीं होगी।
Jalandhar News






































