जालंधरः– कोरोना वायरस के कारण जालंधर के एक और मरीज़ ने लुधियाना के डी.एम.सी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिला में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है।जानकारी के अनुसार स्थानीय टैगोर नगर के रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति को 1 जून को एस.जी.एल. अस्पताल से डी.एम.सी. अस्पताल रैफर किया गया था, जहां इलाज दौरान देर रात मरीज़ ने दम तोड़ दिया। जालंधर में अब तक कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 265 तक पहुंच गई है, जिनमें से 9 मरीज़ कोरोना ख़िलाफ़ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं। वहीं बीते दिन रोहित नामक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिसके चलते इलाका सील कर दिया गया था।
Jalandhar News






































