जालंधर(विनोद बिंटा)- भाजपा नेता शीतल अंगुराल और उसके साथियों ने बुधवार को थाना पांच में पहुंचकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन की थी जिसके बाद आज राजन अंगुराल और संदीप उर्फ जिनी थाने पहुंचे मामले में नाबालिग के अपहरण को लेकर जिस गाड़ी का जिक्र किया गया है राजन अंगुराल ने अपनी गाड़ी जांच में शामिल होते हुए पुलिस को सौंप दी उन्होंने पुलिस को यह भी कहा कि उनके घर में परिवार के सदस्यों की जितने भी गाड़ियां हैं वह उन की भी जांच पड़ताल करें राजन और संदीप आज पुलिस के समक्ष पेश होकर इन्वेस्टिगेशन जांच में शामिल हुए
Jalandhar News






































