जालंधर(विनोद बिंटा)- बीती देर रात गांव नागरा में उस वक्त माहौल तनाव पूरब हो गया जब कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को गाय चोरी करने आरोप में काबू करके उसकी छितर परेड कर दीजिए और उसके बाद पुलिस को मौके पर बुला लिया पुलिस उस वक्त मौके पर पहुंची जब लोग गाय चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे उसे काबू करके थाना एक की पुलिस के हवाले कर दिया थाना पुलिस ने काबू किए गए व्यक्ति के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज करके उसे अदालत में एक करने के लिए लेंगे उधर यह भी जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति को लोगों ने गाय चोरी करने के आरोप में काबू किया है वह व्यक्ति दिमागी तौर पर ठीक नहीं है पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है कि यह व्यक्ति गाय चोरी करके उसकी हत्या करता था या नहीं या फिर यह व्यक्ति बेकसूर है
Jalandhar News






































