(जालंधर) : शहर में सोमवार सुबह 8 नए कोरोना मरीज सामने आए है। इनमे 4 पुलिस मुलाजिम शुमार है। इनमें एक मरीज कबूलपुर, एक लद्देवाली और एक गांव शेखे का रहने वाला है जबकि दो महिलाएं और एक युवक अवतार नगर का है। साथ ही दो मुलाजिम थाना डिवीजन नंबर चार के बताए जा रहे हैं, जिनमें एक एएसआई और एक कंप्यूटर आपरेटर है। इतना ही नहीं दो मुलाजिम और भी चपेट में आए हैं। इनमें एक रईया और एक फिरोजपुर का है।
Jalandhar News






































