जालंधर – थाना रामामंडी के अधीन आते हरदीप नगर की रहने वाली तरसेम कौर ने डिप्रेशन के चलते आज सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि सीढ़ियों में लगी ग्रिल मैं रस्सी बांधकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर। घर में तरसेम कौर अकेली रहती थी। तरसेम कौर के पति मलकीत की 2 साल पहले सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई थी। सभी बच्चे बाहर वैल सेटल है।
Jalandhar News






































