नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का असर अब दिल्ली-मुंबई विमान और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच विमान और ट्रेन सेवा बंद करने पर विचार करने लगी है। महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। मुंबई में हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब तमाम एजेंसियों ने बात करके इस पर फैसला लेने के बाद आदेश जारी किया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार चिंतित हो गई है और अपने राज्य में फिर से कड़ाई करना चाहती है। अपने राज्य में कोरोना का असर कम करने या कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में महाराष्ट्र एहतियाती कदम उठा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस बारे में किसी तरह का कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार इस बारे मे जल्द फैसला ले सकती है।
Jalandhar News






































