जालंधर:- थाना 2 की पुलिस ने संगत सिंह नगर में गोलियां चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि 13 नवंबर देर रात प्रिंस उर्फ बिल्ला पुत्र तरसेम लाल वासी दशमेश नगर ने साथियों सहित संगत सिंह नगर में रहने वाले राणी के घर पर गोलियां चलाई थी जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी। जिस पर कारवाई करते हुए आरोपी बिल्ला सहित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र गुरमेज सिंह वासी न्यू दियोल नगर प्रिंस रंधावा पुत्र राजिंदर सिंह और सूरज पर मुकदमा नंबर 307 के तहत आईपीसी की धारा 304/34/120 बी और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने आज ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक से 32 बोर की पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया।
Jalandhar News






































