जालंधरः- शिव सेना बाल ठाकरे के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए।भगत सुभाष गोरिया को आज शिरोमणि अकाली दल एस सी विंग दोआबाजॉन के अध्यक्ष दर्शन सिंह और जिला अध्यक्ष एस सी विंग भजन लाल चोपड़ा ने पार्टी में शामिल होने पर उन्हें सरोपा भेट कर सन्मानित किया।गत दिन पहले फगवाड़ा में शिरोमणि अकाली दल की रैली में पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने खुद भगत सुभाष गोरिया ने पार्टी में शामिल किया था।भगत सुभाष गोरिया जमीनी स्तर पर लोगों के साथ जुड़े हुए है। यह शब्द अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहे।उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का परिवार बड़ रहा है।लोग शिरोमणि अकाली दल की विचारधारा के साथ जुड़ रहे है। पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर शिरोमणि अकाली दल को जमीनी स्तर पर लोगों के साथ संपर्क कर मजबूत किया जा रहा है।शिरोमणि अकाली दल एक ही मात्र पार्टी है जो सभी वर्ग के लोगों को आपने साथ लेकर चलती है और पंजाब हित की बात करती है।
Jalandhar News






































