जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना 5 की पुलिस ने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार, ए.एसआई राज कुमार ने बताया कि शंकर कुमार पुत्र विश्वास वासी पिंड बाग थाना संत नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबह जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तब उसके पीछे से दो झपटमार आए और हाथ में पकड़ा उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद एक आरोपी एक्टिवा पर सवार था। जिसने दोनों आरोपियों की अपनी एक्टिवा में बैठा कर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र तरसेम लाल वासी रो़ड़ मोहल्ला बस्ती शेख, विशाल उर्फ लोटा पुत्र पिंका खोसलावासी मोचिया मोहल्ला बस्ती शेख मन्नी उर्फ माणा पुत्र सुरिदंर कुमार दोनों वासी मोचिया मोहल्ला बस्ती शेख के तौर पर हुई है।आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, एक एक्टिवा काले रंग की बिना नंबर के बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी डाल दी है।
Jalandhar News






































