पंजाब :– कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद नवंबर में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिला। पंजाब में वायरस की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए कैप्टन सरकार की तरफ से बीते दिनों नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया था। जिससे आज से लेकर 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि सरकार की तरफ से पूरे 15 दिन बाद रिव्यु बैठक में आगे की रणनीति के बारे में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल आज से रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसी के साथ कोविड संबंधी नियमों की पालना न करने पर जुर्माना मौजूदा 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू के ऐलान के बाद से इन दिनों में होने वाले विवाह समारोह पर संकट खड़ा हो गया है। रात में विवाह समारोह ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होते है, लेकिन अब इन शादियों में विघ्न पड़ता दिखाई दे रहा है। सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू के बाद होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज पैलेस रात 9.30 बजे तक खुले रखने का फैसला है।
Jalandhar News






































