जालंधर – थाना कैंट के अंतर्गत पड़ते लाल कुर्ती में 44 वर्षीय सरकारी ठेकेदार ने रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। मिली जानकारी के अनुसार 5 बजे के करीब लाल कुर्ती स्टोर में रस्सी से लटकता शव देखा गया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी 1125 संत नगर लाडोवाली रोड के रूप में हुई है। मृतक के बेटे मनप्रीत सिंह का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से कैंट में सरकारी ठेकेदारी कर रहे थे और पांच 5 बजे के करीब चौकीदार का फोन आया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Jalandhar News






































