जालंधरः-थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत पड़ती कपूरथला रोड पर द्रोणा गार्डन से आगे एक इंडिका कार सवार को 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 लुटेरों ने मारपीट कर 25000 रुपए की नकदी छीन ली और फरार हो गए। जानकारी देते हुए घायल किशन चौधरी निवासी जालंधर कुंज ने बताया कि वह शराब ठेकेदार जसदीप कौर चड्ढा के पास काम करता है। दोपहर को वह अपनी इंडिका कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही कपूरथला रोड पर द्रोणा गार्डन से कुछ आगे पहुंचा तो दो बाइक पर सवार चार युवक आए और उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रुकते ही चारों ने उसके सिर पर कढ़े मारने शुरू कर दिए और गाड़ी के डैशबोर्ड पर पड़ी हुई 25000 रुपए की नकदी उठा ली। कढ़े लगने के कारण किशन के सिर में गहरी चोट लग गई। मारपीट करने के बाद चारों लुटेरे अपने-अपने बाइक पर सवार हुए और फरार हो गए। घायल अवस्था में किशन को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी गई है।
Jalandhar News






































