जालंधर(विनोद बिंटा)-महानगर में पुलिस प्रशासन की और से 9 बजे के बाद दुकानें बंद करने का ऐलान शुरु हो जाता है और 10 बजे कफर्यू लग जाता है। लेकिन इतने सख्ती के बावजूद भी थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते दशमेश नगर नाखां वाले बाग रोड पर तीन बाईक सवार लुटेरों ने एक बुजुर्ग पर हमला करते हुए उसे लहूलुहान करके उसकी एक्टिवा लूट ली। लहूलुहान हालत में बुजुर्ग थाने पहुंचा, लेकिन थाने में किसी भी पुलिस मुलाजिम ने उसकी शिकायत दर्ज नही की और शिकायत दर्ज किए बिना ही डाक्टरी इलाज के लिए भेज दिया। पीड़ित बच्चन लाल निवासी बस्ती दानिशमंदा लसूड़ी मोहल्ला ने बताया कि वह काम से घर लोट रहा था। जैसे ही वह नाखां बाले बाग के निकट पहुंचा तीन बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया और उससे छीना झपटी करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने तेजधार हथियारों से उसके सिर पर हमला कर दिया। वह चिलाया और इसी दौरान वह लहूलुहान हो गया। लुटेरे उसे घायल करके उसकी एक्टिवा लूट कर ले गए। वह किसी तरह थाने पहुंचा। लेकिन किसी भी पुलिस मुलाजिम ने उसके साथ सही व्यवहार नही किया। वह निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है।
Jalandhar News






































