नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ ही हफ्तों में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी वैज्ञानिकों के साथ बात हुई जिसमें उन्होंने बताया कि वैक्सीन को हरी झंडी दे दी गई है और कुछ हफ्तों में वैक्सीन दी जाएगी। आप को बता दें कि पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्व दलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बताया कि बठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण योजना पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने बताया कि देश में आठ कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा।सर्वदलीय बैठक में कहा कि कोरोना के टीके के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में करीब आठ टीके विकसित किए जा रहे हैं और वे परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं। उनका विनिर्माण भारत में होगा। भारत के तीन टीके भी परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना टीका अब बहुत दूर नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की टीमें टीके के वितरण के लिए निकट सहयोग से काम कर रही हैं। भारत के पास टीके के वितरण की क्षमता एवं विशेषज्ञता है। हमारे पास टीकाकरण का अनुभव तथा विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक नेटवर्क है। राज्य सरकारों की मदद से कोल्ड स्टोर एवं अन्य टीकों को वहां से अलग-अलग पहुंचाने की व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है। टीके के स्टोर एवं वितरण की तात्कालिक स्थिति पर निगरानी के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।
Jalandhar News






































