जालंधर(विनोद बिंटा)- डा. बी.आर अंबेडकर चौंक में पिछले कई दिनों से पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप घोेटाले को लेकर डा. अंबेडकर विचार मंच द्वारा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना चल रहा था। जिसमें रोबिन सांपला, शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल धरने पर बैठे हुए थे। जैसे ही इस बात की भनक मिंटी कौर को पता चला तो वह धरना बंद करवाने को लेकर वहां पर पहुंच कर हंगामा करने लगी। भाजपा नेता शीतल अंगुराल और मिंटी कौर आमने सामने हो गए। जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए और मिंटी कौर ने विजय सांपला और रोबिन सांपला के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। मिंटी कौर की और से विजय सांपला मुर्दाबाद के नारेबाजी, शीतल अंगुराल और उसके साथियों ने मिंटी कौर के मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस प्रशासन के सामने ही यह ड्रामा लंबे समय तक चलता रहा। शीतल अंगुराल का आरोप है कि मिंटी कौर ने जातिसूचक शब्द कहे है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन को चाहिए कि मिंटी कौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाए।हंगामा बढ़ता देखते हुए पुलिस मौेके पर पहुंची और मिंटी कौर को राऊंडअप करके ले गई। पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप घोेटाले मामले की जांच सीबीआई तक पहुंचाने की मांग वाला मंच आज मिंटी कौर, अंगुराल ब्रदर्स और सांपला के विरोध में बदल गया।
Jalandhar News






































