जालंधरः- सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने नशा तस्करी का धंधा करने वाले दो सगे भाइयों का पर्दाफाश किया है। जो छोटी उम्र में नशे तस्करी का धंधा करके अपने सपने पूरे करना चाहते थे। एक भाई हैरोइन की सप्लाई मंहगी गाड़ी में देता और दूसरा भाई उसकी रैकी करता। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन और एक्सयूवी 300 कार बरामद की है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 की टीम को सूचना मिली थी कि दो सगे भाई पंकज और साहिल पुत्र दीपक कुमार निवासी टावर एनक्लेव फेज-1 नशा तस्करी का काम करते हैं। दोनों भाई अपनी अलग-अलग सफेद रंग की एक्सयूवी कारों में सवार होते हैं। जब एक भाई ग्राहक को हेरोइन की सप्लाई देने जाता है तो दूसरा भाई अपनी कार में रेकी करता है। आज भी दोनों भाई किसी ग्राहक को हेरोइन की सप्लाई देने के लिए रविदास चौक की तरफ जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर ली और वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी पुलिस पार्टी ने एक एक्सयूवी 300 सफेद रंगी को रोका और चालक से उसका नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम पंकज बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जबकि आरोपी का सगा भाई साहिल अपनी एक्सयूवी 500 कार में फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर थाना डिवीजन नंबर 6 में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ दौरान पता चला है कि दोनों भाइयों पर पहले भी थाना सात और थाना एक में नशा तस्करी का मामला दर्ज है।
Jalandhar News






































