जालंधर(विनोेद बिंटा/ हरबंस जोनी)– डा. अंबेडकर विचार मंच ने महा प्री-निर्वाण दिवस मनाया। जिसमें अंगुराल ब्रदर्स ने हल्का वैस्ट डिविजन में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए हजारों लोगों को इकट्ठा करके रैली के तौर पर वह होटल इंद्रप्रस्त में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर विश्व महापीठ के वाइस प्रधान विजय सांपला, राहुल शर्मा, आखिल भारतीय जाति परिषद् राहुल शर्मा, दिल्ली यूनिवस्टी के प्रोफैसर राज कुमार फुलवालिया, स्वर्ण सिंह रिटायर्ड आई.ए.एस ऑफिसर शामिल हुए।जिसमें डा.अंबेडकर विचार मंच ने पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप घोटाले के मामले को लेकर मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए 10 दिन भूख हड़ताल रखी थी। इसी बैनर के नीचे महानगर की कई सोसायटियों ने इनका सहयोग किया और वह भी इस बैठक में शामिल हुए। विचार मंच के प्रधान राजन अंगुराल, भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने कहा कि जल्द ही पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मंत्री धर्मसोत के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोला जाएगा। ताकि लाखों विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में डालने वाले इन लोगों का जो असली चेहरा है वो सामने आ सके।
Jalandhar News






































