जालंधर- वार्ड नंबर 73 में कांग्रेस नेता शैंटी ने साथियों सहित सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई। शैंटी ने बताया कि वह अपने वार्ड में लोगों की जन समस्या को हल करवाने को लेकर कोई न कोई प्रयास करते रहते है। गत दिनों उन्होंने गुरवंता सिंह मार्ग पर लंबे समय से जो कू़ड़े का डंप बना हुआ था, उन्होंने यहां से कूड़े का डंप उठवाकर सफाई करवाई। आज नगर निगम से रोड साईडों पर मिट्टी उठवाने वाली गाड़ी को बुलाकर उन्होंने सफाई अभियान चलाते हुए आर्दश नगर बड़े गुरुद्वारा के निकट शुरु करवाते हुए गुरु अर्जुन नगर की ओेर सफाई की गई है। इस अभियान में कांग्रेस नेता मंगत सिंह राठौर का भी सहयोग रहा है।
Jalandhar News






































