मोगा : दिल्ली के टिकरी बार्डर पर खेती कानूनों के खिलाफ मोर्चा लगा कर सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों में से मोगा के गांव खोटियां के किसान मेवा सिंह (45) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। किसानों के संगठनों ने उनकी मौत पर गहरी संवेधना व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पहले भी किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौतें हो चुकी है। उधर, मृतक किसान का परिवार आस लगाए बैठा था कि जंग जीतने के बाद यह किसान घर लौटेगा। मृतक किसान मेवा सिंह पिछले दिनों से लगातार किसानी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा था और गत रात दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेवा सिंह परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। वहीं गांववासियों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवार की अधिक से अधिक मदद की जाए।
Jalandhar News






































