नई दिल्ली-तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की तरफ से आज 11 बजे से 3 बजे तक किए गए चक्का जाम और भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है। पंजाब में बंद का व्यापक असर देखने को मिला जबकि दिल्ली में बाजार रोजाना की तरफ खुले रहे। पंजाब के जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला समेत कई शहरों में बाजार बंद रहे। दूसरे शहरों में भी मिलाजुला असर देखने को मिला। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा रहा। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से बंद किया।मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 7 बजे किसान संगठनों से बात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह 15 किसान संगठनों के साथ बैठक करेंगे। वहीं अमित शाह के बुलावे पर टिकरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान बैठक कर रहे हैं। भारतीय किसान संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि शाह ने किसान नेताओं को आज शाम बातचीत के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और वहां शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होंगे।
Jalandhar News






































