जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने जालंधर के शाहकोट के मलसियां में चल रही नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वैल्डिंग का काम करने वाले गिरोह सरगना ने यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा और फिर 10 से लेकर 500 तक के नोट छापने शुरू कर दिए। पहले वो उनसे नशा खरीदने लगे लेकिन जब वो बाजार में उन्हें चलाने निकले तो पुलिस के रडार पर आ गए और पकड़े गए। पुलिस ने गिरोह सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 72,400 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।
Jalandhar News






































