जालंधर(विनोद बिंटा)- महानगर में सट्टेबाजी का धंधा जोरों पर चल रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन जान कर भी इस सट्टेबाजी के धंधे से आम जनता को नहीं राहत दिला रहा है महानगर की गली गली में दिल्ली गली हैदराबाद फरीदाबाद ना जाने ऐसी कई और सट्टा लगाने वाली साइडए बनी हुई है जिस पर सट्टेबाजी का धंधा खेला जाता है ज्यादातर लोग दिल्ली गली पर सट्टा खेलने के शौकीन है सट्टा माफिया के लोगों ने महानगर की गली गली में अपना मकड़जाल फैला रखा है हर रोज करोड़ों रुपए का महानगर में यह धंधा किया जा रहा है सट्टा माफिया के लोग खुलेआम बेखौफ होकर यह धंधा कर रहे हैं हालाकी पंजाब सरकार की ओर से सट्टेबाजी के खेल पर रोक लगी हुई है और कुछ समय पहले पंजाब स्टेट लॉटरी जो हर रोज आती थी लोग इस लाटरी को खेलते थे जब यह मामले सामने आने शुरू हो गए की लाटरी खेलने वाले बहुत सारे लोग बर्बाद हो गए हैं कई लोगों ने तो अपनी जाने भी दो गंवाई जिसके चलते पंजाब सरकार ने लॉटरी पर रोक लगाते हुए उसे बंद करवा दिया था लेकिन इसके बावजूद भी महानगर में सट्टेबाजों ने अपना मकड़जाल गली गली में खुला रखा है इस धंधे में युवा पीढ़ी मजदूर आम और खास लोग अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं इस सट्टेबाजी को खेलने वाले अपने समय के साथ साथ अपना सारा कुछ गवा रहे हैं किराए पर एक दुकान लेकर टेबल लगाकर खुलेआम यह धंधा शुरू हो जाता है सट्टा माफिया के लोग इस धंधे में मोटी कमाई कर रहे हैं महानगर की गली गली में यह धंधा बढ़ फूल रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इन लोगों पर कोई भी सख्ती से कार्रवाई नहीं की जा रही है लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है फिर भी प्रशासन की ओर से इस धंधे को लेकर कोई भी सख्त आदेश जारी नहीं किए जा रहे सट्टा माफिया को ज्यादातर राजनीति संरक्षण प्राप्त है जिस कारण वह किसी की भी परवाह नहीं कर रहे हैं दिल्ली गली के खेल में हर रोज महानगर में करोड़ों रुपए का धंधा किया जा रहा है वी बी न्यूज़ 24 जल्द आगे यह खुलासा करेगा कि इस धंधे को कैसे खेला जाता है और इस धंधे में हमेशा जीत सट्टा माफिया की ही होती है और कौन से लोग और यह धंधा कैसे कर रहे हैं अगले भाग में यह खुलासा जल्द होगा
Jalandhar News






































