जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलके के वार्ड नंबर 43 में लंबे समय से सीवरेज जाम समस्या का सही ढंग से हल नही हो पा रहा है। आम जनता के साथ चुनावों के दौरान बड़े-बड़े दावे करने वाले नेता अपने इलाकानिवासियों को पेयजल की भी आपूर्ति सही ढंग से नही करवा पा रहे है।बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ले, शिवाजी नगर, वाल्मीकि मोहल्ला में हर वक्त सीवरेज जाम समस्या बनी रहती है। आज वाल्मीकि मोहल्ले के लोगों ने दूषित पेयजल आने के कारण रोष परगट किया। इलाकानिवासियों का कहना है कि उनके घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई आ रही है। जिस कारण इलाके में बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पहले ही सीवरेज जाम समस्या और दूषित पेयजल के कारण खुजली की बिमारी मोहल्ले के कई लोगों को लगी हुई है। अब दूषित पेयजल की इलाके में आपूर्ति हो रही है। कल को अगर इलाके में बिमारी का खतरा बढ़ता है तो इसके जिम्मेदार इलाके के नेता और प्रशासन होगा।
Jalandhar News






































