नई दिल्लीः गैस सिलेंडर के दाम अचानक बढ़ने से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। दरअसल देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बार फिर बिना बताए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। इसी तरह 19 किलो के सिलेंडर में भी 36.50 रुपए की बढ़ौतरी की गई है।तेल मार्केटिंग कंपनी IOC के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 644 रुपए हो गई है। कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपए, मुंबई में 644 रुपए और चेन्नई में 660 रुपए है। जबकि पहले इन शहरों में सिलेंडर की कीमत क्रमश: 620.50 रुपए, 594 रुपए, 594 रुपए और 610 रुपए थी।19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,296 रुपए, कोलकाता में 1,351.50 रुपए, मुंबई में 1,244 रुपए और चेन्नई में 1,410.50 रुपए हो गई है।
Jalandhar News






































