जालंधर(विनोद बिंटा) -थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते दशमेश नगर में दिन दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर की मालकिन कुसुम ने बताया कि वह आंगनबाड़ी में काम करती है। साढे 10 बजे के करीब वह स्कूल गई। एक बजे के करीब जब वह वापिस लोटी तो घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर साढे 5 तोले सोने के गहने और एक लाख रुपए के करीब की नकदी चुरा कर ले गए है। एक घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची।चोरी की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के दर्शन भगत मौके पर पहुंचे।