जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती शेख जनक नगर के रहने वाले गुलशन मक्कड़ का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था जिसकी आज रसम क्रिया धार्मिक स्थल बस्ती शेख रामलीला ग्राउंड में करवाई गई इस मौके पर भाजपा नेता मोहिंदर भगत सीनियर अकाली नेता मनजीत सिंह टीटू ने पहुंचकर परिवार वालों का दुख साझा किया और स्वर्गीय गुलशन मक्कड़ को पुष्प अर्पण किए गुलशन मक्कड़ जो की बस्ती शेख में चाय की दुकान के साथ करियाना का काम करते कुछ समय पहले वह बीमार रहे और उनका देहांत हो गया एक मिलनसार व्यक्ति थे और इलाके में लोगों के साथ खूब प्यार था उनका उनके दो बेटे धीरज और नीरज और उनकी धर्मपत्नी प्रवेश रानी अपने परिवार के साथ हैं इस मौके पर सतपाल यशपाल नरेंद्र नंदा गोरी पटाखे वाला ज्योति टंडन अमरप्रीत सिंह रिंकू सुखविंदर सिंह काका रमेश सहगल शेखर बिट्टू गुलशन बजाज किंदर मोनू भाजपा नेता अश्वनी अटवाल सतीश कक्कड़ गौरव अरोड़ा गुरदीप दीपा रमेश कुमार व अन्य धार्मिक और समाजिक लोग पहुंचे और सभी ने स्वर्गीय गुलशन मक्कड़ को पुष्प अर्पण किए
Jalandhar News






































