जालंधर- थाना भोगपुर की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान रंजोत सिंह जोदा पुत्र संतोख सिंह वासी पिंड कुराला के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि भोगपुर क्षेत्र में गड़ी बक्शा मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी मोटरसाईकिल नंबर पीबी08 बीए 0907 पर सवार होकर आ रहा था जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा। जिसे वहां मौजूद पुलिस टीम ने काबू कर लिया। तलाशी दौरान उससे 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जांच के दौरान आरोपी के घर से 50 ग्राम अन्य हेरोईन का पैकेट मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Jalandhar News






































