जालंधरः- जालंधर में कोरोना महामारी का कहर थौड़ा कम होता दिखाई दे रहा है। आज जालंधर में 23 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 2 मरीजों की जान गई है। आज मिले केसो के साथ जालंधर जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 19,755 तक पहुंच गई है। जालंधर में अब तक कोरोना वायरस 636 मरीजों की जान ले चुका है।
Jalandhar News






































