जालंधर कैंट : दिल्ली और पंजाब में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। जिस कारण आने वाले दो दिनों में ठंड और बढ़ेंगी। जिसका नतीजा यह है कि जानवरों ने शहर का रुख कर लिया है।जंगल में जब ठंड का कहर बढ़ता है तो जानवर शहरों का रुख कर लेते है। आज गांव जमशेर में डेरीयों के निकट एक सांभर आ गया। सांभर को देखकर लोग खुश थे और यह अंदाजा लगा रहे थे कि ठंड बढ़ने के कारण सांभर शहर में आ गया। इस बारे लोगों ने जंगलात महकमे को सूचित कर दिया।
Jalandhar News






































