जालंधर(विनोद बिंटा)- लैदर कांप्लैक्स रोड पर लंबे समय से शराब तस्करी का धंधा करने वाले मां-बेटे पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने डंडा चलाते हुए एक को गिरफ्तार किया है। जबकि उसकी मां फरार हो गई। पुलिस ने इसके कब्जे से शराब भी बरामद की है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि ए.एस.आई बलदेव राज और पुलिस पार्टी सहित बस्ती पीरदाद रोड पर गुरुद्वारा रोड के निकट मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि कुलदीप कुमार उर्फ भोपू पुत्र हरि राम और उसकी माता जसविदंर कौर उर्फ जस्सी अपनी गली न्यू राज नगर घर के बाहर अवैध शराब बेच रहे है। सूचना के अधार पर पुलिस रेड की तो कुलदीप कुमार को काबू कर लिया और उसकी माता जस्सी मौके से फरार हो गई। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 3 पेटियां अवैध बरामद करके मामला दर्ज कर लिया है।
Jalandhar News






































