कलानौर : बीएसएफ सेक्टर हेड क़्वार्टर गुरदासपुर के अधीन पड़ती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के क्षेत्र से बीती रात पाक तस्करों द्वारा हैरोइन और हथियार बरामद किये गए हैं। फिलहाल पाक तस्करों की इस वारदात को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। पंजाब में भारत-पाक सीमा धुंध से पूरी तरह ढक गई है। ऐसे में दोनों देशों के तस्कर सक्रिय हो चुके हैं। तस्करों की धरपकड़ और पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। सरहद से सतलुज नदी गुजरने की वजह से यहां धुंध ज्यादा पड़ रही है। बीएसएफ की सतर्कता से ही सरहद पार से भेजे जाने वाली हैरोइन और असलहों की खेप पकड़ी जा चुकी है। पाकिस्तान एक सप्ताह के भीतर अमृतसर व गुरदासपुर में ड्रोन से आधुनिक हथियार और गोला-बारूद भेज चुका है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक नये साल से पहले पाकिस्तान सरहद के रास्ते असलहों की बड़ी खेप भेज सकता है। इस कारण सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी के चलते मंगलवार देर रात बीएसएफ ने सीमा से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं।
Jalandhar News






































