जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना पांच की पुलिस के हत्थे एक ऐसा युवक चढ़ा है जो ए.टीएम में ए.टीएम कार्ड बदल कर लोगों को झांसा देकर रुपए हड़प लेता था।इसके कब्जे से कई ए.टी.एम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस में तैनात ए.एसआई सतीश कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी राम शरणम कालोनी बस्ती दानिशमंदा जो कि ए.टी.एम से रुपए निकालने के लिए गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात ए.टी.एम में एक युवक से हुई। उसने उसे फास्ट कैश निकालने काकह कर ए.टी.एम कार्ड ले लिया और ए.टी.एम मशीन में डालने की बजाय ए.टी.एम स्क्रीन करने लगा और कहने लगा की अपना मोबाइल नंबर भरो। शक पड़ने पर सतीश कुमार को ए.टी.एम कार्ड देकर मौके से फरार हो गया। शोर मचाने पर उसे काबू किया। उसकी जेब से और भी कई ए.टी.एम कार्ड बरामद हुए।उसकी पहचान सोमदेव सिहं पुत्र बलिराम मोहल्ला न्यू उपकार नगर लंबा पिंड चौंक के तौर पर हुई। इसको काबू करके इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि महानगर में ए.टी.एम में झांसा देकर कई लोग नोसरबाजों के हत्थे चढ़ें है और कई थानों में मामलें भी दर्ज है।
Jalandhar News






































