फतेहाबाद- ठंड और कोहरे के कारण जन जीवन ठहर सा गया है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे भी बढऩे लगे हैं। आज सुबह इलाके में छाए घने के कारण नेशनल हाइवे नं. 9 पर सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि वाहन चालक को चोटें आई हैं, उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-9 पर गांव दौलतपुर के समीप घनी धुंध के कारण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नई अनाजमंडी की ओर से एक डंपर हाइवे की ओर आया जबकि हिसार की ओर से सामान से भरी एक टाटा ऐस गाड़ी आ रही थी। घनी धुंध के कारण दोनों वाहनों के चालकों को दिखाई नहीं दिया और हाईवे पर वाहनों की भी टक्कर हो गई। हादसे में टाटा ऐस गाड़ी के चालक को चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
Jalandhar News






































