शिमला : हिमाचल की राजधानी शिमला आए एक पर्यटक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय अजय खरे पुत्र अशोक खरे के रूप में हुई है और वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था। मृतक दोस्तों संग तारादेवी में भारत एंड स्काउट गाइड की कैंपिंग साइट पर आया था।उसके साथ अन्य युवक भी थे। अजय और उसके दोस्त तारादेवी से ट्रेक के रास्ते पैदल शिमला के लिए चल पड़े। अजय सहित तीन अन्य पर्यटक टनल संख्या 91 से गुजऱ रहे थे कि इसी बीच ट्रैक पर ट्रेन आ गई। ऐसे में दो पर्यटकों ने भागकर टनल के भीतर बने सुरक्षा दरवाज़ों में पहुंचकर जान बचाई, जबकि अजय सुरक्षा दरबाज़ों में नहीं पहुंच पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया तथा सिर पर चोटें लगने से लहूलुहान हो गया। दोस्त उसे गम्भीर हालत में आईजीएमसी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शिमला स्थित रेलवे थाना प्रभारी राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Jalandhar News






































