जालंधर(विनोद बिंटा)- डीपीआरओ मनविंदर सिंह डिप्टी डायरैक्टर का जालंधर पहुंचने पर पेमा प्रधान सुरिंदर पाल और उनके साथियों ने पुष्प मालाएं पहना कर उनका सम्मान किया। जिन्हें अब जालंधर और फिरोजपुर डिवीजन की कमान फिर से सौंप दी गई है। वह हफ्ते में दो दिन जालंधर में सेवाएं दिया करेंगे।पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने आए हुए सभी पत्रकारों और प्रैस फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए कहा कि मनविंदर सिंह ने पत्रकारिता की शुरूआत करीब 20 साल पहले की थी और उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, मगर उनकी मेहनत ही उन्हें यहां तक लाई। उन्होंने कहा कि मनविंदर सभी पत्रकारों के लिए मिसाल है। उन्होंने बतौर डीपीआरओ रहते हुए कभी किसी पत्रकार के साथ भेदभाव नहीं किया और पत्रकारों की हर समस्याओं का हल करवाया है। वही इस मौके पहुंचे हुए पत्रकारों का मनविंदर सिंह ने धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह बतौर डिप्टी डायरेक्टर भी इसी तरह काम करते रहेंगे। इस मौके पर अश्विनी खुराना, राजेश कपिल, निखिल शर्मा, संदीप शाही, गगन वालिया, रमेश गाबा, विकास वोहरा, पवन धूपर, मनवीर सभ्रवाल, जगरूप, वारिस मलिक, रमेश नैय्यर, राजेश थापा, रमेश गाबा, स्वदेश नन्चाहल, रवि गगनदीप सिंह, सोनू व अन्य पत्रकार मौजूद थे।
Jalandhar News






































