धर्मशालाः- देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू हुए ड्राई रन प्रक्रिया को जिला कांगड़ा में 11 जनवरी को शुरु किया जाएगा। जिला में वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोविड-19 काल में फ्रंट लाईन पर अपनी सेवाएं देने वाले कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल किया गया। हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में इसके ट्रायल को लेकर मॉकड्रिल की गई। जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जनवरी को ड्राई रन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्रंट लाईन के कर्मियों को यह वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना काल में फ्रंट लाईन पर सेवाएं देने वाले करीब 13 हजार कर्मियों को इसके लिए चिन्हित किया गया है।
Jalandhar News






































