जालंधर- श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9 में गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में मीटिंग का अयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते जो भी प्रशासन का हुक्म होगा उस तरफ से सभी रूपरेखा तैयार की जाएगी। 26 फरवरी को अगर प्रशासन मंजूरी देगा तो शोभायात्रा निकाली जाएगी। 27 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार गुरु घर में मनाई जाएगी। इस मौके पर विधायक सुशील रिंकू की धर्मपत्नी मैडम सुनीता रिंकू, मंदिर कमेटी चेयरमैन अजय कुमार, प्रधान तरसेम लाल, बलविंदर बिट्टू, अनिल बाला, विजय मिता, तरसेम थापा, विजय सैक्ट्री, विक्रमजीत, राज भगत, ज्योति सरंगल, प्रीतम लाल, यशपाल, मदन लाल,सुनील कुमार, लुभाया राम, हरप्रीत सिंह,कमल, नीक्का, विपन, बंसी लाल व स्त्री सभा से पुष्पा देवी, पूरो देवी, तारा देवी, राज रानी, विमला देवी, निर्मला देवी, बबली व अन्य मौजूद थे।
Jalandhar News






































