नई दिल्ली- नए कृषि कानून पर किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। बातचीत में आज भी कोई हल नहीं निकल सका है। किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार इन कानूनों में संशोधन करने की बात कह रही है। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम एमएसपी पर सारी बातें मानने को तैयार हैं। किसानों से उन्होंने कहा कि आप बातचीत करें और अपनी मांगें रखें। किसान संगठनों और सरकार के बीच अब अगली बैठक 8 जनवरी को होगी।
Jalandhar News






































