जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलके मेें नशा तस्करों ने अपने पांव इस कद्र जमा लिए है कि वह बेखोफ होकर हर तरह के नशे तस्करी का धंधा कर रहे है। भार्गव कैंप और मंगू बस्ती में दो भाई हर तरह का नशा बेच रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भार्गव कैंप नशे का गढ़ बन चुका है। सूत्र यह भी बताते है कि भार्गव कैंप में चरस, अवैध शराब, नशीले टीके और चिट्टा खुलेआम मिल रहा है।सूत्र यह भी बताते है कि लड़कों के सरकारी स्कूल के निकट हर तरह का नशा मिल जाता है। दो भाइयों ने इस धंधे में युवा पीढ़ी को धकेल दिया है। जो रुपए कमाने के चक्कर में दो भाइयों के पास नशे का सामान बेचने में लगे हुए है। मंगू बस्ती परस राम स्कूल के निकट देर रात 3,4 बजे के करीब अवैध शराब की भारी खेप उतरती है। भार्गव कैंप में दिल्ली के नंबर की काले रंग की गाड़ी में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। भार्गव कैंप में नशे का गढ़ बन चुका है। इस इलाके में काला सिंघिया, भोगपुर, बस्ती बावा खेल, फोल्ड़ीवाल के नशा तस्कर भी सप्लाई देने के लिए आते है। यह धंधा राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त होने के कारण खुलेआम हो रहा है। बुड्ढा मल ग्राउंड का हाल यह है कि युवा पीढ़ी नशे के टीके इस पार्क में खुलेआम लगा रहे है। भार्गव कैंप के लोग सोमनाथ पुलिस अधिकारी को याद कर रहे है कि उनके इलाके में एक थानेदार सोमनाथ ऐसा आया था जिसने किसी की भी परवाह किए बिना नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल कर उन्हें धूल चटाई थी।सूत्र यह भी बताते है कि चरस की सप्लाई कुल्लु और चंबे से आ रही है।
Jalandhar News






































