नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्व भर में अब तक 8.80 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 18.98 लाख मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8 करोड़ 80 लाख 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18 लाख 98 हजार 259 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.15 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.65 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 हो गयी हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,50,570 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 79.61 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से दो लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
Jalandhar News






































