जालंधर- सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने वर्कशॉप चौक के पास से एक व्यक्ति को काबू कर उसके बैग में से 3 किलो अफीम बरामद की है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 की टीम वर्कशॉप चौक में गश्त पर थी। उसी समय ऑटो में से एक व्यक्ति उतरा जिसके पास एक काला बैग था। पुलिस पार्टी को शक हुआ तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को रोका और उसके बैग की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक का लिफाफा रखा हुआ था, जिसमें 3 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रंजीत सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी सिविल लाइंस थाना गुल घर जिला गोरखपुर यूपी बताया। आरोपी गोरखपुर से अफीम लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में महंगे दाम पर सप्लाई करता है। आरोपी पिछले 3 साल से अफीम और चरस की सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।
Jalandhar News






































