जालंधरः– सीआईए स्टाफ वन की पुलिस ने चाइना डोर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कुलभूषण पुत्र दर्शन लाल निवासी गुरु अर्जुन नगर के तौर पर बताई गई है।पुलिस ने इसे गश्त के दौरान इसे गुप्त सूचना के अधार पर काबू किया। इसके कब्जे से 48 गट्टु चाईना डोर के बरामद हुए है। आरोपी करियाने की दुकान की आड़ में चाईना डोर का धंधा करता था। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Jalandhar News






































