जालंधर- थाना डिवीजन नंबर दो के अंतर्गत पड़ते बस्ती अड्डा चौक नजदीक स्थित पुरानी जेल वाली जगह पर बीती रात खड़ी हुई कारों के शीशे तोड़कर अंदर से कीमती सामान चुरा लिया गया। जानकारी देते हुए राहुल ने बताया कि उन्होंने रोजाना की तरह अपनी होंडा सिटी कार वहां पर पार्क की हुई थी। उसी के साथ ही कई और गाड़ियां भी लोगों ने पार्क की हुई थी। आज सुबह जब राहुल अपनी गाड़ी निकालने के लिए पुरानी जेल वाली जगह पर पहुंचे तो उनकी कार के शीशे टूटे हुए थे और अंदर से स्टीरियो सिस्टम व अन्य सामान चोरी हो चुका था। इसी तरह उनके साथ खड़ी हुई स्विफ्ट, सैंटरो, मारुति 800, वरना और अन्य कारों के शीशे भी टूटे हुए थे और अंदर से म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान चोरी हो चुका था। घटना का पता चलते ही क्षतिग्रस्त कारों के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त कारों के मालिकों ने बताया कि वह रोजाना ही अपनी गाड़ियां इस जगह पर खड़ी करते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब चोरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर अंदर से सामान चोरी कर लिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को पकड़ कर सख्त सजा दी जाए।
Jalandhar News






































