जालंधरः- जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने शनिवार को एक नौजवान और उसके पिता को कर्फ़्यू के दौरान नाके पर रोकने की कोशिश करते हुए सहायक सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने पर गिरफ्तार कर लिया है। इससे संबन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोषी की पहचान अनमोल महिमी के तौर पर हुई है जोकि आटीगा कार नंबर पी.बी.08-सी.एस. 6467 चला रहा था। उन्होंने बताया कि जब उसे मिल्क बार चौक के नजदीक पुलिस पार्टी की तरफ से रोका गया तो उसने रुकने की बजाय कार भगाने लगा और नाका तोड़ा। श्री भुल्लर ने बताया कि तेज गति वाली कार ड्यूटी पर तैनात सहायक सब इंस्पै1टर श्री मुल्क राज पर लगभग चढ गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सहायक सब इंस्पैक्टर द्वारा किसी तरह कार के बोनट पर छलांग मार कर अपनी जान बचाई गए और उसे सडक पर घसीटा गया। उन्होंने बताया कि दोषी भागने की कोशिश कर रहा था। जिसको पुलिस पार्टी और आम लोगों द्वारा पीछा करके काबू किया गया। उन्होने कहा कि दोषी की आयु 20 साल है और वह स्थानीय कालेज का विद्यार्थी है और उसका पिता बिजली के समान वाली दुकान का मालिक है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफ.आई.आर.नंबर 101 तिथि 02.05.2020 धारा 307 /353 /186 /188/34 आई.पी.सी. और 3(2) ऐपीडेमिक डसीज एक्ट और 51 डीजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत पुलिस डिविजन नंबर ६ में अनमोल महिमी (चालक) और उसके पिता परमिन्दर कुमार (मालिक) दोनों निवासी नकोदर रोड़ जालंधर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि कर्फ़्यू ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध ऐसी किसी भी कार्यवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के घृणित जुर्म में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Jalandhar News






































