जालंधरः- एक विशेष पहल कदमी करते हुए जिला प्रशासन द्वारा मैरीटोरियस स्कूल में श्री हजूर साहब, नांदेड से आए श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों के लिए बनाऐ गए क्वारंटाइन सैंटर में उनके स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग सैशन करवाया गया। यह विलक्षण पहल डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की दूरदृष्टी सोच है। जिसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को जो अन्य राज्यों से वापिस आए हैं, को तनावमुक्त रखना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लोगों की रोजमर्रा की काउंसलिंग को विश्वसनीय बनाया जाए, जिससे इनको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट कहा कि इन आदेशों की पालना को विश्वसनीय बनाया जाए और इसके बाद सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.रमन कुमार, डा.भुपिन्दर सिंह और डा.मनप्रीत कौर की तरफ से मैरीटोरियस स्कूल में बनाऐ गए क्वारंटीन सैंटर में इन लोगों का काउंसलिंग सैशन करवाया गया। करोना वायरस की महामारी और लंबे समय से अपने घरों से दूर रहने के कारण यह स्वाभाविक है कि यह लोग तनाव का सामना कर रहे होंगे, इसलिए इन सब कारणों को देखते हुए यह काउंसलिंग सैशन शुरू करवाए गए हैं। मानसिक तौर पर काउंसलिंग का मुख्य उदेश्य जो लोग क्वारंटीन सैंटर में रह रहे हैं, यदि वह किसी मानसिक तनाव में हैं तो वह इससे बाहर आ सकें। उन्होंने कहा कि इन लोगों की काउंसलिंग इसलिए भी जरूरी है कि इस तनाव वाले माहौल में इन लोगों को उत्साहित करके इनके मनोबल को ऊँचा उठाया जा सके। स्कूल में काउंसलिंग सैशन श्रद्धालुओं, मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों का मनोबल ऊँचा उठाने के लिए करवाया गया। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर द्वारा स्कूल का दौरा करके क्वारंटाइन में किए गए प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन लोगों को आराम से ठहराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को समय पर भोजन और अन्य जरूरी सुविधा मुहैया करवाने के लिए पहले ही कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर डा.रमन कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी हरिन्दर पाल सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए सभी प्रबंधों के बारे में जानकारी दी गई।
Jalandhar News






































