जालंधर(विनोद बिंटा)- शहरनिवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस की चपेट में आए लोग ठीक होने लगे है। वहीं दानिशमंदा के श्री गुरु रविदास नगर की रहने वाली रणजीता ठीक होकर अपने घर परिवार के पास लौट आई है। रणजीता का कहना है कि उसका पति और बाकि परिवार के सदस्य भी ठीक है और वह भी जल्द ठीक होकर आ जाएंगे। वहीं निजात्म नगर और नारायण नगर कोरोनामुक्त हो गया है। जालंधर के निजात्म नगर में शहर का पहला मरीज निजात्म नगर में ही आया था और उसके बाद स्वर्णा छाबड़ा के बेटे और नाबालिग पोते कोरोना पाजीटिव हो गया था। स्वर्णा छाबड़ा और उनका बेटा पहले ही घर आ चुके थे आज उनका बेटा भी ठीक होकर घर आ गया है। इस दौरान इलाके के लोगों ने मांग की है कि इन इलाकों को कैंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाए क्योंकि 7 अप्रैल के बाद यहां कोई नया मरीज आया।
Jalandhar News






































