जालंधर- कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क घर जाने की सुविधा प्रदान करते हुए जालंधर शहर में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को पहली श्रमिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के द्वारा जालंधर से डालटगंज, झारखंड के लिए रवाना किया गया। जिसके ऊपर आने वाला 7.12 लाख रुपए का ख़र्च पंजाब सरकार की तरफ से किया जायेगा। यह रेलगाड़ी जालंधर शहर के रेलवे स्टेशन से डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की देख रेख में रवाना हुई। दोनों आधिकारियों ने बताया कि यह रेल गाड़ी झारखंड के 1200 प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत प्रदान करेगी जो शहर में फंसे हुए थे। इन प्रवासी मजदूरों जिन्होंने पंजाब सरकार के पोर्टल पर अपने आपको दर्ज करवाया था को एस.एम.एस और फोन करके रेल गाड़ी चलने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 600 प्रवासी मजदूर पठानकोट चौक नजदीक बल्ले-बल्ले फार्म, 300 खालसा स्कूल नकोदर रोड और 300 गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज नेहरू गार्डन रोड से लाया गया था। मैडीकल स्क्रीनिंग के बाद इन प्रवासी मजदूरों को पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई 20 बसों के द्वारा रेलवे स्टेशन लाया गया। मैडीकल स्क्रीनिंग से लेकर रेलगाड़ी में चढ़ाने तक प्रवासी मज़दूरों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए पुख़ता प्रबंध किए गए थे। प्रवासी मज़दूरों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, अतिरिक्त कमिशनर नगर निगम बबीता कलेर, डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह और बलकार सिंह, एस.पी. आर.पी.एस.संधू, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु और डा.जयइन्द्र सिंह, सचिव आर.टी.ए बरजिन्दर सिंह और अन्य शामिल थे की तरफ से पुख़ता प्रबंध किए गए। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के अंथक प्रयासों के फलस्वरूप ऐसीं रेल गाड़ीयाँ लखनऊ, वाराणसी, आयोध्या, गोरखपुर, प्रागराज, सुलतानपुर, कटनी, झारखंड और अन्य राज्यों के लिए चलाईं जाएंगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जालंधर से प्रवासी मज़दूरों को वापिस भेजने के लिए पुख़ता प्रबंध किये जा रहे हैं और इस नेक काम में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासी मज़दूरों ने अपने आपको पंजाब सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाया है, उनको मुहिम के अंतर्गत वापिस जाने की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।
Jalandhar News






































